ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में हुए हस्ताक्षर
बाडमेर में लगने वाली रिफाइनरी के लिए गुरुवार को राज्य सरकार और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) के बीच ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुए। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में सीएमओ में हुए एग्रीमेंट के अवसर पर मुख्य सचिव अशोक जैन, खान एवं पेट्रोलियम विभाग की प्रमुख शासन सचिव अर्पणा अरोरा, वन एवं पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एनसी गोयल समेत एचपीसीएल के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
इस एग्रीमेंट के बाद रिफाइनरी के काम को और रफ्तार मिलेगी। वहीं पचपदरा रिफाइनरी के लिए इसके तहत संयुक्त कंपनी का गठन होगा। जिस पर 43,129 करोड़ रुपए की लागत आएगी। अगले चार वर्ष में प्रोसेसिंग शुरू होकर रिफाइनरी देश की पहली ऐसी परियोजना है, जिसमें रिफाइनरी के साथ पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स भी शामिल है।
रिफाइनरी के लिए जो नई कंपनी गठिन की जा रही है वह कंपनी राज्य सरकार और एचपीसीएल की संयुक्त कंपनी होगी। रिफाइनरी के निर्माण और संचालन की जिम्मेदारी इसी नई कंपनी पर होगी।
