Sunday, December 7, 2025 |
Home » CRISIL ने JK Tyre Limited को ‘ESG’ Rating ‘CRISIL ESG 61’ प्रदान की

CRISIL ने JK Tyre Limited को ‘ESG’ Rating ‘CRISIL ESG 61’ प्रदान की

by Business Remedies
0 comments

Jaipur। Rajasthan के Rajsamand आधारित प्रमुख टायर निर्माता कंपनी JK Tyre Limited ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि Rating Agency CRISIL ने ‘ESG’ Rating ‘CRISIL ESG 61’ प्रदान की है।

गौरतलब है कि CRISIL ESG Ratings and Analytics Limited, एक SEBI Registered ESG Rating Provider (“CRISIL”) है। इसने स्वतंत्र रूप से कंपनी को Environment, Social and Governance (‘ESG’) Rating ‘CRISIL ESG 61’ प्रदान की है और कंपनी की समग्र ESG Rating 56 से बढ़कर 61 हो गई है, जिसे पहले ‘पर्याप्त’ के रूप में वर्गीकृत किया गया था, जबकि इसे अब ‘मजबूत’ के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

कंपनी ने ESG Rating के लिए CRISIL की सेवाएं नहीं ली हैं और CRISIL Customer-Pay Model का पालन करता है तथा SEBI के ESG Rating Provider (ERP) Regulations के अनुसार अपना मूल्यांकन पूरी तरह से सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी पर आधारित करता है।

यह रेटिंग दर्शाती है कि कंपनी Environment, Social और Governance के क्षेत्र में विकासात्मक सुधार के लिए गंभीर है और लगातार बेहतर परिणामों हेतु प्रयासरत है|



You may also like

Leave a Comment