शादियों के लिए हो रही है जमकर खरीदारी
ज्वैलर्स ने अपने शोकेस में रखी हैं हर तरह की डिजाइन
कुंदन, पोलकी व डायमंड ज्वैलरी भी लोगों को लुभा रही
बिजनेस रेमेडीज/अजमेर। सर्राफा बाजार में इन दिनों शादियों की ज्वैलरी खरीदने के लिए धूम मची हुई। १५ जनवरी के बाद शादियों का सीजन शुरू होगा। वैसे बाजार में अभी खरीदारी का माहौल है। जिन परिवारों में शादियां है, वे खरीदारी कर रहे हैं। महंगाई के इस दौर में लोग लाइट वेट ज्वैलरी को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। कई ज्वैलरी व्यवसायी का कहना है कि हमने अपने शोरूम में सभी तरह की ज्वैलरी शोकेस कर रखी है। ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं। ज्वैलर्स का कहना है कि ज्वैलरी के अलावा, ग्राहक इन दिनों डायमंड में काफी रुचि दिखा रहे हैं। ज्वैलर्स ने ग्राहकों की सुविधा व बजट को देखते हुए डायमंड के कम रेंज के नेकलेस भी तैयार कराए हैं, जिन्हें बजट में होने के कारण ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही कुंदन व पोलकी की खरीदारी भी की जा रही है।
नए साल में गोल्ड में काफी वैरायटी आई है। वहीं शादियों के हिसाब से आजकल लाइट वेट ज्वैलरी चल रही है। जिन युवतियों की शादी है, वे आजकल के जमाने के अनुसार लाइट वेट ज्वैलरी को काफी पसंद कर रही है। हमारे शोरूम पर लाइट वेट ज्वैलरी की पूरी रेंज उपलब्ध है। इसके अलावा प्रतिदिन लेटेस्ट डिजाइन हमारे शोरूम पर आती हैं, जिन्हें ग्राहक काफी पसंद कर रहे हैं। हमारे शोरूम पर केवल ज्वैलरी का ही कार्य किया जाता है। हमारे ज्वैलरी वर्क को ग्राहक काफी पसंद करते हैं। दीपावली पर भी हमारा सीजन काफी अच्छा गया था। इस बार दीपावली पर ज्वैजरी मार्केट में काफी धूम रही थी।
अशोक बिंदल, अध्यक्ष, श्री अजमेर सर्राफा संघ और बिंदल ज्वैलर्स, नया बाजार अजमेर
आजकल के ज्वैलरी के भावों को देखते हुए अजमेर में इस समय लाइट वेट ज्वैलरी की काफी डिमांड है। आजकल १० तोले का हार कोई खरीदना पसंद नहीं करता बल्कि ग्राहक १० तोले में तीन सेट खरीदना पसंद करता है। वर्तमान में टर्किश ज्वैलरी काफी पसंद की जा रही है। टर्किश ज्वैलरी वेट में काफी लाइट होती है। साथ ही अच्छी डिजाइन के चलते काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा कोलकाता की ज्वैलरी सदाबहार है। वर्तमान में कुंदन व पोलकी का कार्य काफी अच्छा चल रहा है। हमारे शोरूम पर इस समय टर्किश ज्वैलरी, कोलकाता ज्वैलरी व कुंदर और पोलकी की काफी रेंज उपलब्ध हैं। हमारे शोरूम का पूरा प्रयास रहता है कि ग्राहक की पसंद को पूरा किया जाए। पहले डायमंड का हार १० लाख रुपए का पड़ता था। वर्तमान में हमने लाइट वेट डायमंड ज्वैलरी तैयार की है, जो ढाई लाख रुपए में सेट पड़ता है। यह ग्राहकों को काफी पसंद भी आ रहा है। वहीं बात करें दीपावली के सीजन की तो इस बार दीपावली का सीजन सभी ज्वैलर्स का अच्छा गया है।
सुशील वर्मा, महामंत्री, श्री अजमेर सर्राफा संघ व अध्यक्ष, श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा और ऑनर मणिरत्नम ज्वैलर्स, नया बाजार, अजमेर
शादियों के सीजन के लिए हमारी पूरी तैयारी है। हमारे शोरूम पर डायमंड व कुंदर की पूरी रेंज उपलब्ध है। हमारे शोरूम पर हमेशा ही नई वैरायटी उपलब्ध रहती है। ग्राहक को अच्छी चीजें उपलब्ध करना हमारे शोरूम की पहली प्राथमिकता है। वर्तमान समय में सोना या डायमंड काफी महंगा है। इस कारण वर्तमान में लाइट वेट ज्वैलरी का काफी चलन है। साथ ही कुछ लोग आज भी हैवी वेट की ज्वैलरी को भी पसंद कर रहे हैं। हमारा तो यही मानना है कि आज के समय में सोना जितना खरीद सकते हैं, उतना लोगों को खरीदना चाहिए। लॉन्ग टर्म में सोना हमेशा महंगा होता ही है। साथ ही कुछ लोग सोने को इनवेस्टमेंट पर्पज से भी लेते हैं। भारत में गोल्ड की मांग हमेशा से रही है और आगे भी रहेगी।
जयप्रकाश, जेपी ज्वैलर्स, अजमेर