मुंबई। भारत की अग्रणी इंटरनेशनल एयरलाइन जेट एयरवेज ने उद्योग में सबसे पहले एक और पहल शुरू की है। कंपनी ने आज दुनिया की प्रमुख कम्युनिटी-संचालित हॉस्पिटैलिटी कंपनी एयरबीएनबी के साथ साझेदारी की घोषणा की है। यह साझेदारी जेट एयरवेज को भारत के अपने अतिथियों को तेजी से बढ़ रहे विभिन्न वैश्विक हॉस्पिटैलिटी विकल्पों को उपलब्ध करायेगी। इससे कंपनी द्वारा अपने अतिथियों को स्टे के लिए ऑफर किये जाने वाले अपने पोटफोलियो को सुदृढ़ बनाने का मौका मिलेगा।
यह साझेदारी न सिर्फ जेट एयरवेज के अतिथियों को सशक्त एवं विविधीकृत मूल्य प्रदान करेगा, बल्कि भारतीय बाजार में एयरबीएनबी की उपस्थिति के विकास को भी गति प्रदान करेगा। इसके जरिये नये दौर के भारतीय यात्रियों के साथ गहन जुड़ाव बनाया जायेगा जोकि अनूठे और रोचक अनुभव की तलाश में हैं और भारत व विदेशों में यात्रा कर रहे हैं। इस आकर्षक अनुबंध की घोषणा करने के लिए, जेट एयरवेज अपनी वेबसाइट पर एक कॉन्टेस्ट चला रहा है। इसमें 5 लकी विजेताओं को जेट एयरवेज से नि:शुल्क कपल फ्लाइट जीतने का मौका मिलेगा। साथ ही उन्हें एयरबीएनबी’ से 35,000 रूपये का स्टे कूपन भी प्राप्त होगा। इस कॉन्टेस्ट के लिए मान्य होने के लिए, भारत के सभी अतिथियों को 23 अगस्त से 01 सितंबर 2017 के बीच इसके 64 गंतव्यों में से एक के लिए जेट एयरवेज की फ्लाइट बुक करानी होगी। एक और शुरूआती ऑफर में, पहले 100 जेट एयरवेज अतिथियों को जेट एयरवेज की वेबसाइट के जरिये एयरबीएनबी पर अपने एकोमोडेशन बुक कराने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
इस साझेदारी पर अपने विचार साझा करते हुये जयराज शनमुगम, चीफ कॉमर्शियल अधिकारी, जेट एयरवेज ने कहा, ‘‘ऐसे भारतीयों की संख्या बए़ रही है जोकि एयरबीएनबी जैसे प्लेटफॉर्म द्वारा पेश किये जाने वाले नये एवं बेहद पर्सनलाइज्ड अनुभवों को अपना रहे हैं।
