जयपुर। राजस्थान जीप क्लब की ओर से अपने मेंबर्स का हर माह जयपुर के आसपास छुपी प्राकृतिक सौन्द्रर्यता एवं एडवेंचर्स एक्टीविटी ऑफ द रोड ड्राईव का मौका दिया जाता है। इसके तहत तकरीबन १३० शहरवासियों द्वारा ९ सितम्बर को सामोद से तकरीबन ६ किमी. की दूरी पर स्थित शिवोहम रिट्रीट की सफारी की गई। इस ड्राईव में शहरवासियों ने उबड़-खाबड़ एवं दुर्गम मार्ग जीप व एसयूबी वाहन चलाकर अपने ड्राईविंग कौशल को अजमाया। राजस्थान जीप क्लब के मेंबर अर्जनसिंह भाटी व नरेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि जो डेजर्ट सफारी व्हीकल्स और एसयूवी रखते हैं उनके लिये ये क्लब किसी सुनहरे मौके से कम नही है।
क्लब में वर्तमान में 110 मेम्बर्स शामिल हो चुके हैं। क्लब द्वरा आगे भी जयपुर के आसपास छुपी इसी तरह की प्राकृतिक सौन्द्रर्यता को शहरवासियों के बीच लाया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान जीप क्लब मेंबर्स ने कानोता स्थित ऑफ द रोड लोकेशन पर एडबेंचर्स ड्राईव करवाई थी।
राजस्थान जीप क्लब मेंबर ने की शिवोहम रिट्रीट (सामोद) की सफारी
234
previous post