बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर।
जेईसीआरसी ने अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी में अपना दमखम दिखाया। इस फील्ड में उत्कृष्टता के लिए कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए। इन पुरस्कारों में ‘साइबर सिक्योरिटी में 2023 एकेडमीआ पार्टनर ऑफ द ईयर अवार्ड बाई ई सी काउंसिल, यू एस ए और रोबोटिक्स प्रोसेस ऑटोमेशन में हाई इंपैक्ट सोशल प्रोजेक्ट्स अवार्ड बाई यू आई पथ’ शामिल है। दोनो पुरुष्कार यूनिवर्सिटी की साइबर सिक्योरिटी और रोबोटिक्स में उसकी उत्कृष्टता का प्रमाण है।
यूनिवर्सिटी का मकसद रिसर्च एक्टिविटी, इंडस्ट्री पार्टनरशिप और डिजिटल एसेट्स और साइबर थ्रेट्स को समझदारी से सॉल्व करने के लिए विद्यार्थियों में थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्रदान कर रही है। रोबोटिक्स प्रोसेस ऑटोमेशन को की टेक्नोलॉजी का दर्जा दे कर विद्यार्थियों को अभी से भविष्य के लिए तैयार करा जा रहा है साथ ही पूरे राजस्थान में जेयू के पास पहला बॉट लैब है जहां लाइव वर्किंग बॉट्स कैंपस में मौजूद है। अर्पित अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने कहा की अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्र हमने खुद को मजबूती से स्थापित किया है, अपने एक्सपर्ट फैकल्टी और इंडस्ट्री कोलेबोरेशन के माध्यम से, हम छात्रों को उभरती प्रौद्योगिकियों का पता लगाने और उनके विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए एक अनुकूल वातावरण प्रदान करते हैं।
जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए
175