Saturday, January 25, 2025 |
Home » क्लासिक डिजाइन, जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ नई जावा 350 हुई लॉन्च

क्लासिक डिजाइन, जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ नई जावा 350 हुई लॉन्च

by Business Remedies
0 comments

 

बिजनेस रेमेडीज/पुणे। ‘जावा वे’ के अपने रास्ते पर गर्व के साथ आगे बढ़ते हुए जावा यज्दी मोटरसाइकिल्स पेश करती है नए अंदाज वाली टाइमलैस ब्यूटी और मजबूत इंजीनियरिंग की प्रतीक जावा 350 मोटरसाइकिल। इसकी कीमत 2,14,950 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। यह जानदार मोटरसाइकिल, अपने ऐतिहासिक गौरव को समेटे हुए है और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ नए दौर की खूबियां भी इसमें है। नई जावा 350 भारत में उपलब्ध तेज रफ्तार, अच्छी हैंडलिंग, सबसे अच्छी ब्रेकिंग वाली सबसे सुरक्षित क्लासिक मोटरसाइकिल है। पॉलिश क्रोम और गोल्डन पिनस्ट्रिप्स के साथ सुंदरता को चार चांद लगाती जावा 350 अब मैरून, ब्लैक और बिल्कुल नए मिस्टिक ऑरेंज में उपलब्ध है। मोटरसाइकिल का शानदार डिजाइन, खास बनावट, अपनी श्रेणी में सबसे तेज रफ्तार, बेस्ट हैंडलिंग, जबरदस्त ब्रेकिंग वाली क्लासिक मोटरसाइकिल है। दिलोदिमाग पर छा जाने वाले सुंदरता के नए मानक स्थापित करने वाली यह मोटरसाइकिल अपनी फिटनैस और फिनिशिंग में बेजोड़ है।

जावा 350 में लंबे व्हीलबेस और क्लास-लीडिंग 178 मीटर ग्राउंड क्लीयरेंस है, जिससे न केवल मोटरसाइकिल को चलाना एक शानदार अनुभव बन जाता है बल्कि सवार को बैठने में भी काफी सुविधा होती है। क्लासिक जावा डिजाइन की तरह इसमें कंफर्ट और स्टाइल का बेजोड़ संतुलन है। मॉर्डन राइडर के लिए नए सिरे से तैयार किए गए फीचर से भरपूर जावा 350 में एक टॉप-टियर ब्रेकिंग सिस्टम है, जिसमें कॉन्टिनेंटल डुअल-चैनल एबीएस के साथ 280 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक हैं। यह सिस्टम बेजोड़ सुरक्षा और सटीक नियंत्रण सुनिश्चित करता है, जिससे हर राइडिंग एक सुरक्षित और उत्साहजनक अनुभव बन जाती है। नई जावा 350 राइडिंग और हैंडलिंग की ऐसी कई खासियतों को समेटे हुए हैं, जिसकी कोई भी मॉर्डन राइडर कल्पना करता है।

शक्तिशाली 334सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन वाली जावा 350 एक दमदार लो-एंड और मिड-रेंज पंच के साथ क्विक ऑफ-द-लाइन एक्सीलेरेशन देती है। रेव रेंज में कम 28.2 एनएम टॉर्क और 22.5 पीएस के पावर आउटपुट के साथ जावा 350 शहर की सडक़ों के साथ-साथ हाईवे के लिए भी टेंशन—फ्री सवारी है। असिस्ट और स्लिप (ए एंड एस) क्लच वाली मोटरसाइकिल सडक़ों पर राइडिंग का एक सहज अनुभव सुनिश्चित करती है।

 

 



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH