नई दिल्ली/एजेंसी। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि सरकार 2,000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगाने पर विचार नहीं कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि 200 रुपये के नये नोट जारी करने के समय के बारे में रिजर्व बैंक निर्णय करेगा।
सरकार ने केंद्रीय बैंक को 200 रुपये के नोट जारी करने को मंजूरी दे दी ह। इस कदम का मकसद कम राशि की मुद्रा पर दबाव को कम करना है। जेटली ने यहां कहा कि नोट की छपाई कब होगी, इस संदर्भ में पूरी प्रक्रिया के बारे में निर्णय रिजर्व बैंक करेगा। यह आरबीआई के लिये उपयुक्त होगा कि नोट छपाई तथा उससे संबद्ध अन्य मामलों की जानकारी दे। यह पूछे जाने पर कि सरकार 2,000 रुपये के नोट को धीरे धीरे चलन से हटाने पर विचार कर रही है, उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है। पिछले साल नौ नवंबर को पुराने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से हटाये जाने के बाद रिजर्व बैंक ने अतिरिक्त सुरक्षा विशेषताओं के साथ 2,000 रुपये और 500 रुपये के नये नोट पेश किये।
दो हजार रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगाने पर विचार नहीं : जेटली
119
previous post