जयपुर/कासं। जीएसटी लागू हो जाने के मद्देनजर अब पेट्रोल पर वैट की दरों को कम किये जाने की जरूरत जयपुर चैम्बर ने जताई है। जयपुर चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष अशोक धूत एवं मानद सचिव अजय काला के अनुसार राज्य के पड़ौसी राज्य मध्यप्रदेश में 31, हरियाणा में 25, यूपी में 26, दिल्ली में 27, महाराष्ट्र में 27, और राजस्थान में 30 की दर से वैट पेट्रोल पर है। एक अनुमान के अनुसार राष्ट्रीय मार्ग 8 से रोजाना करीब 80 हजार वाहन निकलते हैं। यदि इनमें से 10 हजार वाहन भी पेट्रोल-ड़ीजल हमारे राज्य में खरीदें तो राजस्व में भारी बढ़ोत्तरी हो सकती है बशर्ते पेट्रोल-डीजल की वैट दरों को पड़ौसी राज्यों से तर्क संगत किया जाये तभी वाहन हमारे यहां से तेल भरवा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि पेट्रोल के प्रतिदिन दाम तय होने के पष्चात पेट्रोल की दरें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में आम आदमी को भी राहत वैट दर में कमी करके दी जा सकती है।
जयपुर चैम्बर ने की राज्य में पेट्रोल की वैट दर कम करने की मांग
125