138
पाली/निसं। जैन युवा संगठन की ओर से जैन स्नेह मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन10 सितंबर को अणुव्रत नगर में आयोजित होगा। संगठन के सचिव विशाल कांकरिया ने बताया कि बागवेरा दादावाड़ी में आयोजित जैन समाज के सभी समाज घटकों के नवयुवक महिला मंडलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष राकेश मेहता ने बताया कि बैठक में चंदनमल चौपड़ा, सुबोध भंसाली, मुकेश, रमेश चौपड़ा, सुरेद्र छाजेड़, मनीष पगारिया, महावीर भंसाली, तेजपाल जैन, हितेष बरडिय़ा, रेखा भंडारी, रूपसा पंच, शकुंतला हिंगड़ आदि मौजूद थे।