162

नई दिल्ली- अब शेयर बाजार के बड़े कारोबारियों पर इनकम टैक्स विभाग की नजर है। इनकम टैक्स विभाग उन खातों की जांच कर रहा है, जिनमें भारी ट्रेड तो होता है मगर आय रिटर्न में नहीं बताई जाती। गुजरात में करीब 400 ऐसे अकाउंट होल्डर्स को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा है। इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस में सौदे की जानकारी नहीं देने की वजह पूछी गई है।इनकम टैक्स विभाग की नजर कुछ ब्रोकर्स पर भी है। साथ ही इनकम टैक्स विभाग की 20,000 से ज्यादा डीमैट खातों पर भी नजर है।
