नई दिल्ली। देश का कच्चे इस्पात का उत्पादन जुलाई महीने में 1.7 प्रतिशत बढ़कर 92.15 लाख टन पर पहुंच गया। विश्व इस्पात संघ (डब्ल्यूएसए) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इससे पिछले साल समान महीने में देश में कच्चे इस्पात का उत्पादन 90.59 लाख टन रहा था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई महीने में डब्ल्यूएसए को रिपोर्ट करने वाले 64 देशों का कच्चे इस्पात का उत्पादन 1.7 प्रतिशत बढ़कर 15.66 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो जुलाई, 2018 में 15.40 करोड़ टन रहा था। इसी तरह जुलाई में चीन का कच्चे इस्पात का उत्पादन बढ़कर 8.52 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो पिछले साल के समान महीने में 8.11 करोड़ टन रहा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई, 2019 में भारत ने 92.15 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया जो पिछले साल के समान महीने से 1.7 प्रतिशत अधिक है। समीक्षाधीन महीने में जापान का कच्चे इस्पात का उत्पादन मामूली घटकर 83.87 लाख टन रह गया, जो जुलाई, 2018 में 84.20 लाख टन रहा था। जुलाई में दक्षिण कोरिया का कच्चे इस्पात का उत्पादन 60.41 लाख टन, अमेरिका का 75.14 लाख टन, ब्राजील का 24.49 लाख टन, तुर्की का 29.25 लाख टन और यूक्रेन का 17.84 लाख टन रहा।