नई दिल्ली/एजेंसी। बीमा नियामक इरडा ने देश में बीमा इंश्योरेंस के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से टीवी स्पॉट, रेडियो जिंगल्स और प्रदर्शनों का आयोजन करने के लिए सात रचनात्मक एजेंसियों क्रिएटिव एजेंसी को सूचीबद्ध किया है। सूचीबद्ध एजेंसियों पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार अभियान के संचालन की जिम्मेदारी होगी।
जिन एजेंसियों को सूचीबद्ध किया गया है, उनमें एस्ट्रल एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग इंडिया, पम्म एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग, गोल्ड माइन एडवरटाइजिंग, एसोसिएटेड एडवरटाइजिंग, एमव्यापथी एडवरटाइजिंग तथा आरके स्वामी बीबीडीओ शामिल हैं। बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण इरडा ने कहा कि सातों एजेंसियां ने तकनीकी आवश्यकताओं को पूरा किया है।
