जयपुर। मुम्बई आधारित एसएमई इंफ्रा कंपनी मानव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का आईपीओ 4 सिंतबर को एनएसई इमर्ज पर खुलेगा। कंपनी पाइलिंग, खुदाई, सडक़ निर्माण, प्रेसस्ट्रेस्ड रॉक एंकरिंग तथा निर्माण उपकरण को किराये पर देने का कार्य प्रमुखता से करती है। कंपनी के आईपीओ की प्राइस 30 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। कंपनी 10 रुपये फेसवेल्यू के 1836000 शेयर जारी कर अपनी 26.86 प्रतिशत इक्विटी डायलूट कर रही है। कंपनी का आईपीओ 8 सिंतम्बर को बंद होगा। निवेशक 4000 के लॉट में मानव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के आईपीओ के लिए आवेदन कर सकते हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक महेन्द्र नारायण राजू ने बताया कि कंपनी के पास अगले वित्त वर्ष के लिए 30 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक है। उन्होंने बताया कि कंपनी पर शोर्ट टर्म और लांग टर्म मिलाकर करीब 3.५० करोड़ रुपये का कर्ज है। उन्होंने बताया कि कंपनी का फोकस हमेशा बॉटमलाइन को अच्छी गति से बढ़ाने पर रहेगा। कंपनी फिलहाल महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा के इंफ्रा परियोजनाओं पर फोकस कर रही है।
4 सितम्बर को खुलेगा मानव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का आईपीओ
86
previous post