Thursday, April 17, 2025 |
Home » निवेशकों का 331 शेल कंपनियों में फंसा 9000 करोड़ का निवेश

निवेशकों का 331 शेल कंपनियों में फंसा 9000 करोड़ का निवेश

by admin@bremedies
0 comments

नई दिल्ली। सरकार ने तो 331 कंपनियों पर मुखौटा कंपनियां करार देकर उनके शेयर कारोबार पर रोक लगा दी, लेकिन असली मार निवेशकों पर पड़ी, जिनमें म्युचुअल फंड और छोटे निवेशक भी शामिल हैं। इन कंपनियों में निवेशकों के करीब 9,000 करोड़ रुपये फंस गए हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मुखौटा कंपनियों में शेयरों की खरीद-बिक्री फौरन बंद करने का निर्देश दिया था। उसकी फेहरिस्त में 331 कंपनियां दी गई थीं, जिन्हें कंपनी मामलों के मंत्रालय ने मुखौटा करार दिया था। मंत्रालय ने गंभीर अपराध जांच कार्यालय (एसएफआईओ) और आयकर विभाग की सलाह पर मुखौटा कंपनियों की पहचान की है।

उन कंपनियों को मुखौटा कंपनी कहा जाता है, जिनका कोई कारोबार नहीं होता या संपत्ति नहीं होती। लेकिन इन 331 कंपनियों में से कई ऐसी हैं, जो कारोबार में सक्रिय हैं। कम से कम 5 ऐसी कंपनियां हैं, जिनमें से हरेक का बाजार पूंजीकरण 500 करोड़ रुपये से भी अधिक है और जिनके शेयरधारकों में संस्थागत निवेशकों के साथ खुदरा निवेशक भी शामिल हैं।

इन कंपनियों को छठे चरण की निगरानी श्रेणी में रखा गया है। इस श्रेणी में महीने में केवल एकबार शेयर कारोबार की अनुमति दी जाती है और जितनी कीमत के शेयरों का कारोबार होता है उसकी तीन गुना राशि बतौर जमानत जमा करानी पड़ती है।

जेकुमार इन्फ्रा (बाजार पूूंजीकरण 2,150 करोड़ रुपये), प्रकाश इंडस्ट्रीज (2,124 करोड़ रुपये), पाश्र्वनाथ डेवलपर्स (1,036 करोड़ रुपये) और बहुराष्ट्रीय कंपनी एसक्यूएस इंडिया (535 करोड़ रुपये) सहित कई कंपनियों का कहना है कि इस फेहरिस्त में उन्हें रखना सही नहीं है। उन्होंने सेबी तथा एक्सचेंजों से इस निर्देश पर पुनर्विचार का आग्रह किया है।

कई कंपनियों ने सेबी और कंपनी मामलों के मंत्रालय को विवरण देकर समझाया है कि वे मुखौटा कंपनियां नहीं हैं। स्टेकहोल्डर्स इंपावरमेंट सर्विसेज (एसईएस) के प्रबंध निदेशक जेएन गुप्ता ने कहा, इसकी संभावना हो सकती है कि मुखौटा कंपनियों के तौर पर वर्गीकृत कंपनियां वास्तविक हों। ऐसे मामले में वह पाबंदी हटाने के लिए सेबी तथा स्टॉक एक्सचेंज से संपर्क कर सकती हैं। यह निरोधात्मक कदम होगा और जो दोषी नहीं हैं, उन्हें ठीक किया जा सकता है।

विशेषज्ञों ने कहा कि अगर सभी कंपनियां मुखौटा कंपनियां नहीं भी हो, तब भी संभव है कि प्रवर्तन एजेंसियों को कुछ गड़बड़ी के सूत्र मिले हों, जिस कारण यह कदम उठाया गया हो। प्राइम डेटाबेस के संस्थापक चेयरमैन पृथ्वी हल्दिया ने कहा, इसके जरिये कारोबारियों का कड़ा संदेश दिया गया है कि किसी भी तरह की धोखाधड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH