नई दिल्ली/एजेंसी। देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इनफ़ोसिस के विशाल सिक्का का सी.ई.ओ. पद से इस्तीफा देने के बाद नंदन नीलेकणि को एक बार फिर कंपनी की कमान मिल सकती है। सूत्रो के मुताबिक अगले 48 घंटो मे नंदन नीलेकणि को फिलहाल के लिए इनफ़ोसिस का हेड बनाने का ऐलान हो सकता है।
मूर्ति के करीबी है नीलेकणि : गौरतलब है कि देश के कई बड़े संस्थागत निवेशको ने इनफ़ोसिस बोर्ड को चिट्टी लिखकर हाल की घटनाओ पर चिंता जताई है। साथ ही उन्होंने नंदन नीलेकणि को बोर्ड मे फिर से शामिल करने की मांग की है। बता दे कि नंदन नीलेकणि साल 2002-2007 तक इनफ़ोसिस के सी.ई.ओ. रहे थे। फिर वो साल साल 2009 मे यू.आई.डी.ए.आई. के चेयरमैन बने थे। नीलेकणि के दौर मे इनफ़ोसिस की रेवेन्यू ग्रोथ 42 फीसदी और मार्जिन मे 28 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखने को मिली थी। नीलेकणि मूर्ति के करीबी रहे है। इसके बावजूद माना जाता है कि उन्हे कंपनी के बोर्ड का भी विश्वास प्राप्त है। नीलेकणि के पास कंपनी के 2.29 फीसदी शेयर है।
मूर्ति ने कैंसिल की कॉन्फ्रेंस कॉल :आपका बता दे कि आज शाम को 6.30 बजे नारायण मूर्ति कंपनी के निवेशको से मिलने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने अपना यह कार्यक्रम रद्द कर दिया है। दरअसल,उनकी तबियत ठीक नही है, जिसके चलते उन्होंने निवेशको के साथ होने वाली कॉन्फ्रेंस कॉल को रद्द कर दिया है। अब यह कॉन्फ्रेंस कॉल 29 अगस्त को होगी।
Infosys की कमान संभाल सकते है नंदन नीलेकणि!
149
previous post