160
मुंबई। निजी क्षेत्र के इंडस इंड बैंक की निजी नियोजन आधार पर बांड जारी कर 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। बैंक यह राशि घरेलू या विदेशी बाजारों से जुटा सकती है। बैंक ने 2018-19 की सालाना रिपोर्ट में यह कहा है। बैंक ने कहा कि वह सालाना आम बैठक (एजीएम) में इस प्रस्ताव को शेयरधारकों के समक्ष रखेगा। एजीएम 16 अगस्त 2019 को प्रस्तावित है। इंडस इंड बैंक ने कहा कि निदेशक मंडल प्रतिभूति जारी कर भारतीय/विदेशी मुद्रा में कोष जुटाने के बारे में शेयरधारकों से मंजूरी लेगा। यह निर्गम गैर परिवर्तनीय डिबेंचर दीर्घकलीन बुनियादी ढांचा बांड, मध्यम अवधि का नोट या सूचीबद्ध ऋण प्रतिभूति हो सकता है। इसके जरिये 20,000 करोड़ रुपये जुटाये जाएंगे।