उदयपुर/निसं। नि:संतानता के इलाज में देश की सबसे बड़ी फर्टिलिटी चेन इन्दिरा आईवीएफ , हॉस्पिटल प्रा. लिमिटेड ने हैदराबाद शहर में अपने नए सेंटर की शुुरूआत की है। एथीना, द्वितीय मंजिल रोड नम्बर 12 सेंचुरी हॉस्पिटल के पास, बंजारा हिल्स में खोले गए इस सेंटर पर अत्याधुनिक तकनीकों से नि:संतान दम्पतियों का उपचार एक्सपर्ट डॉक्टर्स की टीम करेगी।
इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के चैयरमेन डॉ अजय मुर्डिया ने शुुभारंभ अवसर पर कहा कि नि:संतानता का इलाज संभव है और नि:संतान दम्पती समय पर विशेषज्ञ चिकित्सक के पास जाकर परामर्श लें तो उनके घर भी किलकारी गूंज सकती है। इन्दिरा आईवीएफ से इलाज पाकर 20 हजार से ज्यादा नि:संतान दम्पती लाभान्वित हो चुके हैं। यह ग्रुप का 25 वां सेंटर है। गु्रप के मेडिकल डायरेक्टर डॉ क्षितिज ने कहा कि टेस्ट ट्यूब बेबी जैसी आधुनिक तकनीकों ने नि:संतान दम्पतियों के जीवन में उम्मीद की किरण जगा दी है।
हैदराबाद सेंटर की नि:संतानता एवं आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ स्वाति मोथे ने कहा कि आईवीएफ तकनीक से पूरी दुनिया में 50 लाख से ज्यादा संतानें हैं और इसमें नई-नई तकनीकों का अविष्कार किया जा रहा है जिससे संतान प्राप्ति की संभावनाएं बढ़ रही है।
इसी सेंटर की आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ मधु पाटिल ने बताया कि उदï्घाटन के मौके पर आईवीएफ और नि:संतानता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए नि:शुल्क नि:संतानता परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से ज्यादा नि:संतान दम्पतियों ने परामर्श का लाभ लिया। इस सेंटर में आईयूआई, आईवीएफ (टेस्ट ट्यूब बेबी) इक्सी, ब्लास्टोसिस्ट कल्चर, लेजर हेचिंग तकनीकों के साथ क्लोज्ड वर्किंग चेम्बर भी उपलब्ध है, जिसमें संतान प्राप्ति की संभावनाएं अधिक होती हैं।
इंदिरा आईवीएफ के 25 वें सेंटर का हैदराबाद में शुभारंभ
165