पाली/निसं। पाली स्थित प्रधान डाकघर में जल्द ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ किया जाएगा। राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र के निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने प्रधान डाकघर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि डाक विभाग को आरबीआई द्वारा पेमेंट बैंक शुरू करने का लाइसेंस मिल चुका है। प्रथम फेज में जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, सीकर व झूंझनू व द्वितीय फेज में पाली, सिरोही, जालोर, नागौर चूरू व हनुमानगढ़ के प्रधान डाकघरों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खुलेंगे। इसको लेकर सरकार ने डाकघर और बैंकों के एटीएम को आपस में जोड़ दिया है। जिससे लोगों को फायदा होगा। इस मौके पर डाक अधीक्षक डीआर सुथारए सहायक अधीक्षक संग्राम भंसाली, तरुण शर्मा, रीजनल ऑफिस के सहायक अधीक्षक राजेंद्रसिंह भाटी, सहायक अभियंता करनसिंह, कनिष्ठ अभियंता योगिता लखानी, पोस्टमास्टर जेपाराम सहित स्टॉफ मौजूद रहा।
पाली के प्रधान डाकघर में खुलेगा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
140