इस साल के छह महीने में सात नये वैश्विक ब्रांडों ने घरेलू बाजार में प्रवेश किया है और खुदरा क्षेत्र में निवेश 20 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है। देश में पहले से मौजूद अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों ने भी कारोबार विस्तृत किया है
नई दिल्ली/एजेंसी- भारत ने इस साल के वैश्विक खुदरा विकास सूचकांक में चीन को पछाड़ दिया है जिससे पता चलता है कि देश वैश्विक ब्रांडों के लिए खुदरा क्षेत्र में निवेश का तरजीही केंद्र बनकर उभरा है।
जानकारी के अनुसार रियल इस्टेट क्षेत्र में सलाह देने वाली कंपनी सीबीआरई दक्षिण एशिया में यह जानकारी दी गयी है। रिपोर्ट के अनुसार इस साल के पहले छह महीने में सात नये वैश्विक ब्रांडों ने घरेलू बाजार में प्रवेश किया है और खुदरा क्षेत्र में निवेश 20 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया है। इसमें कहा गया कि देश में पहले से मौजूद अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों ने भी कारोबार विस्तृत किया है।
सीबीआरई के अध्यक्ष (भारत एवं दक्षिण एशिया) अंशुमन मैगजीन ने कहा कि विकासशील देशों के लिए 2017 के वैश्विक खुदरा सूचकांक में हमारा स्थान तथा निजी क्षेत्र द्वारा जारी निवेश बताता है कि भारत अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के लिए कारोबार शुरू करने तथा विस्तृत करने के लिए उनकी तरजीह है।
रिपोर्ट के अनुसार इस साल के पहले छह महीनों के दौरान देश में अपना पहला स्टोर शुरू करने वाले ब्रांडों में केट स्पेड, स्कॉच एंड सोडा, पैंडोरा तथा सेलेक्टेड होम्मे शामिल हैं। इनके अलावा एचएंडएम, जैक एंड जोन्स, यूएस पोलो, टैको बेल तथा फारएवर 21 समेत कईअन्य ने इस दौरान अपना कारोबार बढ़ाया है।
खुदरा क्षेत्र के लिए किराये के हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी में कनॉट प्लेस, खान मार्केट तथा साउथ एक्स और कोलकाता में पार्क स्ट्रीट तथा एल्गिन रोड मंहगे हुए है. हालांकि, मुंबई के लिंकिंग रोड और पुणे के एमजी रोड इलाके में किराये में कमी आई है।
