नई दिल्ली। यूपी-बिहार में गर्मी वाली मूंग की आवक ठंडी पड़ जाने से वहां उत्तर भारत की अपेक्षा 250/300 रुपए प्रति क्विंटल ऊंचे भाव चल रहे हैं, जिससे यहां इलाहाबाद, कानपुर एवं रांची लाइन का माल कम आ रहा है। दूसरी ओर राजस्थान में तैयार फसल में पोल आ गयी है। किशनगढ़ एवं आसपास की मंडियों में 300-350 बोरी मूंग की आवक हुई। वहां 5250 रुपए का व्यापार सुना गया। मेड़ता मंडी में भी दो मोटरें नई मूंग आईं, जो 5600 रुपए बोली गयीं। यहां पुराने माल के भाव 5050/5100 रुपए बोल रहे हैं। यूपी-बिहार की आवक टूट जाने से यहां आज भी 100 रुपए बढ़ाकर कानपुर लाइन की मूंग 5100/5200 रुपए एवं बढिय़ा रांची 5500 रुपए बिक गयी। छिलका व दाल धोया में भी 200 रुपए का इजाफा हो गया। राजस्थान में ऊंचे भाव को देखते हुए यहां 500 रुपए की इसी लाइन पर और तेजी लग रही है। उड़द भी फिलहाल, आयातकों की बिकवाली कमजोर होनेे से शॉर्टेज में आ गया है जिससे 100 रुपए और बढक़र 6250 रुपए एसक्यू क्वालिटी के भाव बोलने लगे। अन्य मालों में भी इसी अनुपात में तेजी आ गयी है। देशी चना भी 200 रुपए बढक़र खड़ी मोटर में 6000 रुपए बिक गया। दाल के भाव भी 150 रुपए बढ़ाकर बोले गये। वहीं तुवर, सरकारी व गैैर-सरकारी गोदामों में स्टॉक भारी मात्रा में होने से 100 रुपए गिरकर 4400 रुपए लैमन रह गयी। अनाजों में बारीक चावल, निर्यातकों की मांग ठंडी पड़ जाने से 100/150 रुपए टूटकर 1121 सेला चावल 5100/5150 रुपए रह गया। (एनएनएस)
आवक ठंडी पडऩे से मूंग के भावों में हुआ इजाफा
148
previous post