188

नई दिल्ली- विभिन्न देशों से आयात घटने और खपतकारों की लिवाली बढऩे से यहां पारा फिर 300 रुपए उछलकर 4200 रुपए किलो पर जा पहुंचा। अभी इसमें और तेजी की संभावना बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार सिट्रिक एसिड बारीक माल का भाव भी लोकल मांग पर 100 रुपए बढ़ाकर 3600 रुपए प्रति 50 किलो कर दिया गया। उत्तर प्रदेश की मंडियों के तेज समाचार से मैंथा ऑयल 1260 की बजाय 1285 रुपए किलो हो गया। इसके प्रभाव से मैंथोल भी इतना ही बढ़कर क्रिस्टल बोल्ड 1440 रुपए एवं फ्लैक के भाव 1420 रुपए किलो हो गये। डीएमओ भी 10 रुपए बढ़ गया। जबकि ग्राहकी कमजोर होने से कास्टिक सोडा पपड़ी 25 रूपए घटकर 2100 रुपए कट्टïा रह गया।(एनएनएस)
