नई दिल्ली। मांग बढऩे से 15/20 दिनों के अंतराल में बिनौला तेल के भाव 300 रुपए बढ़ गये। भविष्य में और ज्यादा तेजी की गुंजाइश नहीं है बाजार घट सकता है। वनस्पति घी निर्माताओं के साथ-साथ रिफाइंड वालों की मांग बढऩे से 15/20 दिनों के दौरान बिनौला तेल के भाव 300 रुपए बढक़र 6700 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। उक्त अवधि के दौरान पंजाब की मंडियों में इसके भाव 200 रुपए बढक़र 6500 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। स्टाकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने से पंजाब में बिनौले के भाव 200 रुपए बढक़र 2350/2400 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। उक्त अवधि के दौरान विदेशों में सीपीओ की कीमतों में 30 डॉलर बढक़र 700 डॉलर प्रति टन हो जाने से कांदला में सीपीओ के भाव 100 रुपए बढक़र 4600 रुपए प्रति क्विंटल उच्चस्तर पर पहुंच गये। इस वर्ष कपास की कीमतें ऊंचे होने के कारण किसानों का रूझान बढ़ा है जिसके कारण देश में कपास की बिजाई 15 अगस्त तक 118 लाख हेक्टेयर होने की खबर है जबकि गत वर्ष इसकी बिजाई 101 लाख हेक्टेयर में हुई थी। अनुकूल मौसम होने के कारण इस वर्ष कपास का उत्पादन अधिक होने की संभावना है हरियाणा की मंडियों मं नयी कपास की आवक सीमित मात्रा में शुरू हो गई है। (एनएनएस)
