जुलाई में हुए 69 लाख ट्रांजेक्शन
नई दिल्ली। देश में कैश आधारित ट्रांजेक्शन को कम करने और डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देन के लिए सरकार की कोशिशें रंग लाती दिख रही हैं। भीम सहित आधार आधारित दूसरे पेमेंट सिस्टम की ट्रांजेक्शन में 3 महीने के दौरान 12 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्रीय सूचना एवं प्रोद्यागिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसकी जानकारी दी है। रविशंकर प्रसाद ने बताया कि अप्रैल 2017 के दौरान भीम और अन्य आधार आधारित पेमेंट सिस्टम के जरिए करीब 61.36 लाख ट्रांजेक्शन हुए थे जो 3 महीने बाद यानि जुलाई में बढक़र 69 लाख तक पहुंच गए हैं। नोटबंदी के बाद जब देश में कैश की भारी किल्लत थी तो उस समय केंद्र सरकार ने डिजीटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए थे।
उसी समय भीम ऐप को लॉन्च किया गया था जिसके जरिए बिना कोई पैसा खर्च किए आसानी से डिजिटल लेन-देन किया जा सकता है। भीम ऐप के अलावा सरकार ने आधार आधारित दूसरे डिजिटल ट्रांजेक्शन को भी बढ़ावा दिया था।