नई दिल्ली/एजेंसी। केन्द्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और यूनाइटेड नेशन्स एजुकेशनल साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन (यूनेस्को) की डायरेक्टर जनरल ईरिना बोकोवा ने दिल्ली के चाणक्यपुरी में यूनेस्को के नए परिसर का उद्घाटन किया। बोकोवा का भारत में ये चौथा आधिकारिक दौरा है। इस इमारत के आर्किटेक्ट सतीश गुजराल भी उद्घाटन समारोह में मौजूद थे। इस मौके पर बोकोवा ने कहा कि ये इमारत भारत और यूनेस्को के साझा मूल्यों, शिक्षा की ताकत में हमारे विश्वास, संस्कृति, संचार और सूचना की प्रतीक है। इस मौके पर 70 इयर्स ऑफ यूनेस्को इन इंडिया लिविंग इन पीस एंड हार्मोनी नाम की शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। अपने दौरे के पहले दिन बोकोवा ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सुरेश प्रभु के साथ द्विपक्षीय बैठक की। उन्होंने शिक्षा द्वारा हिंसक उग्रवाद के निवारण पर अंतरराष्ट्रीय परामर्श में भी हिस्सा लिया। भारत और यूनेस्को का नाता 1946 से बना हुआ है। भारत यूनेस्को के संस्थापक देशों में से एक है। संयुक्त राष्ट्र की ये संस्था दुनिया में शिक्षा, विज्ञान और संस्कृति के विकास के लिए काम करती है।
![](https://www.businessremedies.com/wp-content/uploads/2024/09/Digital-Marketing-Social-Media-and-Instagram-Post-1-2-1.png)