इस साल वीमार्ट कंपनी ने करीब 207 फीसदी रिटर्न दिया है। पहली तिमाही में कंपनी के नतीजे भी काफी अच्छे रहे हैं। वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में वी-मार्ट का मुनाफा करीब 2.5 गुना बढक़र 22.3 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में वी-मार्ट का मुनाफा 9.36 करोड़ रुपये रहा था।
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में वी-मार्ट की आय 38.7 फीसदी बढक़र 315.1 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में वी-मार्ट की आय 227.1 करोड़ रुपये रही थी।कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर ललित अग्रवाल ने कहा कि कंपनी पर जीएसटी का कोई खास असर नहीं पड़ा क्योंकि कंपनी के 85 फीसदी से ज्यादा प्रोडक्ट 1000 रुपये से नीचे की कीमत के हैं। कंपनी का फोकस वॉल्यूम ग्रोथ पर था और आगे भी बना रहेगा।
पहली तिमाही में वीमार्ट का मुनाफा २२.३ करोड़ रूपए रहा
130
previous post