नई दिल्ली। सप्ताह के दौरान मंगलवार दिनांक 15 अगस्त, 2017 को स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में बाजार बंद रहने से यह सप्ताह 4 कारोबारी दिनों का रहा।
सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 311.09 अंक (1.00 प्रतिशत) बढ़ा। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स गत सप्ताह के 31,213.59 अंकों के बंद के मुकाबले इस शुक्रवार को 31,524.68 अंकों पर बंद हुआ। सप्ताह के प्रारंभ में सोमवार दिनांक 14 अगस्त, 2017 को एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 31,299.52 अंकों पर खुला जिसने सोमवार दिनांक 14 अगस्त, 2017 को 31,298.90 अंकों का निम्न तथा गुरुवार दिनांक 17 अगस्त, 2017 को 31,937.51 अंकों का उच्च स्तर बनाया।
बीएसई में इस सप्ताह के अंत में मार्केट कैपिटलाइजेशन 130.10 लाख करोड़ रु. रहा जो गत सप्ताह 127.03 लाख करोड़ रु. था।
ब्रॉड बेस्ड इंडेक्स में सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई- मिडकैप सूचकांक 3.27 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- स्मॉल कैप सूचकांक 3.87 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 100 सूचकांक 1.52 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 200 सूचकांक 1.76 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- 500 सूचकांक 1.95 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई कार्बनएक्स- 1.42 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई ग्रीनएक्स- 1.95 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- इंफ्रास्ट्रक्चर सूचकांक 2.37 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई- सीपीएसई सूचकांक 3.19 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई आईपीओ 3.05 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई एसएमई आईपीओ 1.51 प्रतिशत बढ़े।
सेक्टरल सूचकांकों में बढऩेवाले सूचकांक रियल्टी (6.60 प्रतिशत), मेटल (5.39 प्रतिशत), एफएमसीजी (3.73 प्रतिशत), पॉवर (3.39 प्रतिशत), कंज्युमर ड्युरेबल्स (3.29 प्रतिशत), ऑयल एंड गैस (2.94 प्रतिशत), पीएसयू (2.46 प्रतिशत), ऑटो (2.14 प्रतिशत), कैपिटल गुड्स (1.73 प्रतिशत), हेल्थकेअर (1.02 प्रतिशत) और बैंकेक्स (0.32 प्रतिशत) बढ़े जबकि आईटी (1.82 प्रतिशत) और टेक (0.92 प्रतिशत) घटे। बीएसई 100 की 101 कंपनियों में 82 कंपनियां बढ़ी, 19 कंपनियां घटीं। बीएसई 200 की 201 कंपनियों में 168 कंपनियां बढ़ी, 19 कंपनियां घटीं तथा 1 कंपनी यथावत रहीं। बीएसई 30 की 31 में 23 कंपनियां बढ़ीं, 8 कंपनियां घटीं। बीएसई 500 में 409 कंपनियों बढ़ी, 89 कंपनियां घटी तथा 3 कंपनियां यथावत रहीं। मिडकैप की 68 कंपनियां बढ़ी, 15 कंपनियां घटी तथा 1 कंपनी यथावत रहीं। स्मॉलकैप की 632 कंपनियां बढ़ी, 125 कंपनियां घटी तथा 4 कंपनियां यथावत रहीं।
एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सर्वाधिक बढऩेवाली 5 कंपनियां टाटा स्टील (4.68 प्रतिशत), सिपला (4.07 प्रतिशत), सनफार्मा (3.98 प्रतिशत), हिंदुस्तान यूनिलीवर (3.91 प्रतिशत) और आईटीसी (3.64 प्रतिशत) रहीं।
एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों मे सर्वाधिक घटनेवाली 5 कंपनियां इंफोसिस (7.00 प्रतिशत), डॉ. रेड्डीज लैब (1.43 प्रतिशत), कोटक बैंक (0.77 प्रतिशत), स्टेट बैंक (0.72 प्रतिशत) और विप्रो (0.59 प्रतिशत) रहीं।
गु्रप के अनुसार उतार-चढ़ाव इस प्रकार रहा
‘ए’ गु्रप की 342 कंपनियों में 288 कंपनियों के भाव बढ़े, 52 कंपनियों के भाव घटे तथा 2 कंपनियों के भाव यथावत रहे।
‘बी’ गु्रप की 1073 कंपनियों में 856 कंपनियों के भाव बढ़े, 205 कंपनियों के भाव घटे तथा 12 कंपनियों के भाव यथावत रहे।
सप्ताह के दौरान बीएसई और एनएसई पर संयुक्त तौर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 16,868.92 करोड़ रु. की खरीदारी तथा 22,761.02 करोड़ रु. की बिकवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 13,686.68 करोड़ रु. की खरीदारी तथा 9,317.42 करोड़ रु. की बिकवाली की। इस प्रकार सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 5,892.10 करोड़ रु. की शुद्ध बिकवाली तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,369.26 करोड़ रु. की शुद्ध खरीदारी की।
करेंसी डेरिवेटिव्स में सप्ताह के दौरान कुल 48616.53 करोड़ रु. का कारोबार हुआ जिसमें गुरुवार दिनांक 17 अगस्त 2017 को सर्वाधिक 17,356.02 करोड़ रु. का कारोबार हुआ।
