नई दिल्ली/एजेेंसी। जुलाई 2017 सेशन के लिए स्टूडेंट्स अभी बैचलर्स, पोस्ट ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के कई कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स १८ अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ओपन ऐंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में यहां बैचलर्स के आठ डिग्री प्रोग्राम हैं। इनमें आर्ट्स ऐंड टूरिजम स्टडीज, कंप्यूटर ऐप्लिकेशंस, सोशल वर्क, लाइब्रेरी ऐंड इन्फर्मेशन साइंस, प्रिपेरटोरी प्रोग्राम शामिल हैं। इनके अलावा बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम, बीए, बीकॉम और बीएससी का भी ऑप्शन है। मास्टर्स में 26 प्रोग्राम और पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा में यूनिवर्सिटी 30 प्रोग्राम का ऑप्शन देती है। हालांकि, सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए लास्ट डेट निकल चुकी है। इग्नू इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया, इंस्टिट़्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया और इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के साथ बैचलर्स और पीजी कोर्स भी करवाता है। बीकॉम (अकाउंटेंसी ऐंड फाइनेंस), बीकॉम (कॉर्पोरेट अफेयर्स ऐंड ऐडमिनिस्ट्रेशन) और बीकॉम (फाइनेंशल ऐंड कॉस्ट अकाउंटिंग) का ऑप्शंस सीए, सीएस की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यहां है।
इग्नू की लास्ट डेट बढ़ी, अब 18 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई
80
previous post