नई दिल्ली/एजेंसी। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने अपने सभी मैनेजमेंट कोर्सेज में अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट्स को और समय दिया है। स्टूडेंट्स अब 21 अगस्त तक मैनेजमेंट के छह कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इग्नू की स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की डायरेक्टर प्रो मधु त्यागी ने बताया, इन कोर्सेज के लिए ओपन मैनेजमेंट ऐप्टिट्यूड टेस्ट 24 सितंबर को होगा। इस सेशन के लिए यूनिवर्सिटी के छह मैनेजमेंट कोर्स में स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं – एमबीए, पीजी डिप्लोमा – ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा – फाइनेंशल मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा – ऑपरेशंस मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा – मार्केटिंग मैनेजमेंट और पीजी डिप्लोमा – फाइनेंशल मार्केट्स प्रैक्टिस। फॉर्म ऑफलाइन भरा जाएगा। सभी मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए इग्नू हर साल दो बार एंट्रेंस टेस्ट रखता है। इग्नू के स्टूडेंट इवैल्यूशन डिविजन के रजिस्ट्रार ने जानकारी दी कि ओपनमैट के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट अब 21 अगस्त कर दी गई है। टेस्ट देने के लिए स्टूडेंट को ऐप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा जो कि स्टूडेंट हैंडबुक और प्रॉस्पेक्टस दोनों में दिया गया है। फॉर्म भरकर रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के लिए जरिए फॉर्म को इग्नू के हेडक्वॉर्टर्स में भेजना होगा। फॉर्म के साथ और डॉक्युमेंट भेजने की जरूरत नहीं है।
इग्नू ने 6 मैनेजमेंट कोर्स में अप्लाई करने की डेट २१ अगस्त तक बढ़ाई
153
previous post