नई दिल्ली। मारूति सुजुकी इग्निस २०१९ नए अवतार में लॉन्च हो गई है। इसमें रूफ रेल्स के साथ नए सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। 2019 इग्निस की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 4.79 लाख रुपये है, जो इसके टॉप-एंड मॉडल पर 7.14 लाख रुपये तक जाती है। 2019 इग्निस में अपडेट्स के अलावा ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। 2019 इग्निस का डिजाइन, कैबिन और इंजन मौजूदा वर्जन जैसा ही है। मारूति सुजुकी इग्निस 2019 के सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो इसमें ड्यूल-फ्रंट एयरबैग्स, श्वक्चष्ठ के साथ ्रक्चस्, सीट बेल्ट प्री-टेनशनर्स और ढ्ढस्ह्रस्नढ्ढङ्ग सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिया गया है। मारूति सुजुकी अब अपनी इग्निस में रिवर्स पार्किंग असिस्ट सिस्टम, फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम को अपनी सभी लाइन-अप में स्टैंडर्ड दे रही है।
मारूति सुजुकी ढ्ढठ्ठस्रद्बड्ड के मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर आरएस कलसी ने कहा, आज प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेगमेंट में इग्निस ने ग्राहकों का नजरीया बदल दिया है। इग्निस ने खुद को एक पूरे पैकेज में पेश किया है। इस कार में ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर कई नए फीचर्स दिए गए हैं और ये सेफ्टी फीचर्स सभी वेरिएंट्स में बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। नई मारूति सुजुकी इग्निस में मौजूदा वर्जन जैसा ही इंजन दिया गया है। इसमें पावर के लिए 1.2-लीटर ्य12 पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 83 ड्ढद्धश्च का मैक्सिमम पावर और 113 हृद्व का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
