नई दिल्ली। आईडीएफसी बैंक अपना नाम बदलकर आईडीएफसी फस्र्ट बैंक लिमिटेड करने के लिये अगले महीने शेयर धारकों से मंजूरी मांगेगा। आईडीएफसी बैंक की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी कैपिटल फस्र्ट और उसकी इकाइयों को खुद के साथ मिलाने का प्रस्ताव है। आईडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि आईडीएफसी बैंक के शेयरधारक नाम बदलने के प्रस्ताव पर चार दिसंबर 2018 से 2 जनवरी 2019 के बीच मतदान करेंगे। बैंक के निदेशक मंडल ने 13 जनवरी 2018 को विलय की समग्र योजना को मंजूरी दी थी। बैंक को इस प्रस्तावित सौदे के लिये राष्ट्रीय आवास बैंक, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई), बंबई शेयर बाजार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, रिजर्व बैंक और कंपनियों के शेयरधारकों और ऋणदाताओं से मंजूरी मिल चुकी है। विलय के बाद संयुक्त इकाई की प्रबंधन अधीन संपत्ति (एयूएम) 88 हजार करोड़ रुपये हो जायेगी।
