मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक ने एक नई कार्यकारी पूंजी की सुविधा शुरू करने का एलान किया है। इस सुविधा के तहत एमएसएमई (माइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम) अपने जीएसटी रिटर्न में दर्ज कारोबार के आधार पर ओवरड्राफ्ट (ओडी) प्राप्त कर सकते हैं। ‘जीएसटी बिजनेस लोन‘ नामक यह सुविधा किसी भी एमएसएमई के लिए उपलब्ध है, और ऐसे उद्यमी जो आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक नहीं हैं, वे भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। योजना के तहत 1 करोड़ रुपये तक का ऋण हासिल किया जा सकता है। इसमें एमएसएमई के लिए कामकाजी पूंजी सीमा की पात्रता का आकलन करने के लिए उनके जीएसटी रिटर्न का ही उपयोग किया जाता है और इस तरह प्रक्रिया को सरल बनाते हुए दो कार्य दिवसों के भीतर ओडी की मंजूरी प्रदान कर दी जाती है। ‘जीएसटी बिजनेस लोन‘ सुविधा की लॉन्चिंग के अवसर पर आईसीआईसीआई बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनूप बागची ने कहा, ‘‘वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) एक परिवर्तनकारी संरचनात्मक सुधार साबित हुआ है जिसने राष्ट्रीय बाजार के निर्माण, व्यापार करने में आसानी, उत्पादकता और दक्षता में सुधार के साथ अर्थव्यवस्था को और मजबूत किया है। हम जीएसटी समर्थित ओवरड्राफ्ट सुविधा को लॉन्च करते हुए खुशी का अनुभव कर रहे हैं।
