लखनऊ। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष में उत्तर प्रदेश में खुदरा कर्ज वितरण में बढ़ोत्तरी करते हुए इसे 4,900 करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य तय किया है। बैंक के अधिशासी निदेशक अनूप बागची ने बताया कि प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों के दौरान खुदरा उपभोक्ता ऋणों में खासी बढ़ोत्तरी देखी गयी है। राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है और उनका मानना है कि बैंक को यहां खुदरा ऋण वितरण को 23 फीसदी तक बढ़ाकर वित्त वर्ष 2019- 20 में इसे 4,900 करोड़ रुपये तक ले जाने की गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि बैंक का लक्ष्य बंधक ऋण को वित्तीय वर्ष 2019 की तुलना में 2020 में लगभग 20 फीसद बढ़ाते हुए 2,500 करोड़ रुपये तक पहुंचाकर वृद्धि लक्ष्य को हासिल करना है। बागची ने कहा कि इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक उपभोक्ता ऋण वितरण को भी बढ़ाएगा। इसे 30 फीसद बढ़ाकर लगभग 1700 करोड़ रुपये तक पहुंचाया जाएगा।
आईसीआईसीआई बैंक ने उप्र के लिये 4,900 करोड़ रुपये खुदरा कर्ज वितरण का लक्ष्य रखा
126