318
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने छोटे एवं मध्यम श्रेणी के उपक्रमों को एक करोड़ रुपये तक का कर्ज देने के लिये स्मॉल बिजनेस फिनक्रेडिट से हाथ मिलाया है। बैंक ने कहा कि उसने सूक्ष्म, छोटे एवं मध्यम उपक्रमों को संयुक्त ऋण मुहैया कराने के लिये स्मॉल बिजनेस फिनक्रक्रेडिट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस परिपत्र में बैंकों को किसी एनबीएफसी के साथ मिलकर प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के लिये संयुक्त ऋण मुहैया कराने की सुविधा दी गयी है। बैंक ने कहा कि यह एक बैंक और एक एनबीएफसी के द्वारा शुरू किया गया इस तरह का पहला कार्यक्रम है। इसके तहत प्रति उपभोक्ता 15 साल की अवधि के लिये एक करोड़ रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा।