Wednesday, October 16, 2024 |
Home » इंडियन ओवरसीज बैंक की 2019-20 में 850 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

इंडियन ओवरसीज बैंक की 2019-20 में 850 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

by Business Remedies
0 comments

चेन्नई। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने सोमवार को कहा कि बैंक की चालू वित्त वर्ष के दौरान 850 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। यह राशि गैर- जरूरी संपत्तियों की बिक्री के जरिये जुटाई जायेगी।

बंबई शेयर बाजार को भेजी अधिसूचना में चेन्नई स्थित इस बैंक ने कहा कि उसकी संपत्तियों और निवेश की बिक्री कर राशि जुटाने की योजना है। बैंक ने कहा, ”बैंक वर्तमान में संसाधनों को बढ़ाने के लिये संयुक्त उद्यमों में हिस्सेदारी बेचने के विकल्पों की तलाश में है। इससे 445 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाई जा सकती है।ÓÓ बैंक ने कहा है कि संपत्ति बेचकर पूंजी जुटाने की अपनी रणनीति के तहत बैंक ने सिंगापुर और हांगकांग स्थित प्रमुख संपत्तियों सहित उसने 32 संपत्तियों की पहचान की है। इससे कुल मिलाकर 900 करोड़ रुपये जुटाये जा सकते हैं।  बैंक ने 2018- 19 के दौरान छह संपत्तियों को बेचा है। इससे 129 करोड़ रुपये प्राप्त हुये। ”बैंक ने पहले ही 26 संपत्तियों को बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इनका मूलय 775 करोड़ रुपये आंका गया है। इनकी बिक्री के लिये विभिन्न पक्षकारों को शामिल किया गया है ताकि इसमें तेजी लाई जा सके और अधिकतम मूल्य हासिल हो सके।ÓÓ

 



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH