नई दिल्ली। हुंडई क्रेटा का कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में जबरदस्त जलवा है। क्रेटा का यह दबदबा लगातार बढ़ता जा रहा है। पॉप्युलर एसयूवी हुंडई क्रेटा ने पांच लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, जो अपने आप में एक खास रेकॉर्ड है। हुंडई मोटर इंडिया ने यह जानकारी दी है।
क्रेटा ने चार साल से भी कम समय में यह आंकड़ा पार किया है। हुंडई क्रेटा जुलाई 2015 में भारत में लान्च की गई थी। कंपनी ने बताया कि पांच लाख यूनिट में इसकी 3.7 लाख यूनिट घरेलू बाजार में और 1.4 लाख यूनिट अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेची गई हैं। हुंडई के भारतीय बिक्री प्रमुख विकास जैन ने कहा किसी भी मेड-इन-इंडिया एसयूवी द्वारा चार साल से कम समय में 5 लाख से अधिक यूनिट की रेकॉर्ड बिक्री के साथ हुंडई क्रेटा ने फिर से इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है।
इंजन: क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन में मार्केट में उपलब्ध है। इसमें एक पेट्रोल और दो डीजल इंजन शामिल हैं। क्रेटा का पेट्रोल इंजन 1.6-लीटर का है, जो 121 ड्ढद्धश्च का पावर और 151 हृद्व पीक टॉर्क जनरेट करता है। 1.6-लीटर वाला डीजल इंजन 129 ड्ढद्धश्च का पावर और 260 हृद्व पीक टॉर्क जनरेट करता है। तीसरा 1.4-लीटर डीजल इंजन है, जो 89 ड्ढद्धश्च का पावर और 220 हृद्व टॉर्क जनरेट करता है। एसयूवी 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है। 1.6-लीटर वाले डीजल इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांमिशन का ऑप्शन भी उपलब्ध है।
फीचर्स और कीमत: अपने सेगमेंट में काफी पॉप्युलर हुंडई क्रेटा के टॉप मॉडल में सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट-रो सीट, 6 तरफ अजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्मार्ट की-बैंड और वायरलेस फोन चार्जर जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 9.60 लाख से 15.63 लाख रुपये के बीच है।
