नई दिल्ली। देश की बड़ी कंपनियों में कार निर्माता हुंडई कंपनी ने इसी साल अप्रैल में एक्ससेंट को अपडेट करके फेसलिफ्ट के नाम से लॉन्च किया था। जानकारी की माने तो कार में फैक्ट्री फिटेड CNG किट लगाया गया है। जिसे सितम्बर 2017 में ग्राहकों के सामने पेश करने वाले है। कंपनी के द्वारा कार में प्री-फेसलिफ्ट वेरिएंट को टेक्सी मार्केट में उतारा है, जिसे एक्ससेंट प्राइम का नाम रखा है।
एक्ससेंट प्राइम कार में फैक्ट्री फिटेड CNG कार सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी। हुंडई ने एक्ससेंट प्राइम में 1.2 लीटर कप्पा ड्यूल वीटीवीटी इंजन लगाया है।
जिसकी पॉवर क्षमता 82 बीएचपी क्षमता है, जो 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। नई एक्ससेंट प्राइम में कंपनी ने ड्यूल ईसीयू डायनामिक सिक्वेंशियल तकनीक को काम में लिया गया है। इसके अलावा कंपनी फि़लहाल बेचीं जा रही एक्ससेंट प्राइम की हर महीने 2000 से 3000 यूनिट बेच रही है। इसके बाद उम्मीद यह लगायी जा रही है कि कंपनी सीएनजी किट लगाकर इस कार के भारी मात्रा में बिकने कि उम्मीद कर रही है।
Hyundai सितंबर में लांच करेगी CNG किट वाली कार
79