नई दिल्ली। भारत में पैसेंजर कारों की प्रमुख निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने देश में 1.5 मिलियन संतुष्ट ग्राहकों तक पहुंचने की एक प्रमुख उपलब्धि हासिल करने की घोषणा की है। होंडा ने वर्ष 1998 में अपने प्रीमियम सेडान होंडा सिटी के साथ भारतीय कार बाजार में कदम रखा था। इस मॉडल का कंपनी की समग्र बिक्री में सबसे अधिक योगदान रहा। इसके बाद कॉम्पैक्ट फैमिली सेडान अमेज़ और प्रीमियम हैचबैक होंडा जैज़ अगले दो प्रमुख योगदानकर्ता मॉडल्स रहे। कंपनी का देश भर में 230 शहरों में 341 इकाईयों का एक सुदृढ़ बिक्री और वितरण नेटवर्क रहा है। जनवरी 1998 में पहली कार की बिक्री के साथ, एचसीआइएल ने मार्च 2012 (14 साल 3 महीने) में पहली पांच लाख बिक्री का कीर्तिमान स्थापित किया। अगली पांच लाख बिक्री (कुल 10 लाख) का सफर बेहद जल्द अक्टूबर 2015 (3 साल 7 महीनों) में पूरा हुआ और नई पांच लाख (कुल 15 लाख) की बिक्री का सफर सबसे अधिक तेजी से महज 34 महीनों में पूरा हो गया। भारत में एचसीआइएल की इस उपलब्धि के बारे में बताते हुये राजेश गोयल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर, होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने कहा, ”1.5 मिलियन ग्राहकों तक पहुंच बनाना होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड में हम सभी के लिये एक गौरव का पल है। यह एक बेहतरीन सफर रहा है और इस अवसर पर मैं हमारे सभी ग्राहकों, डीलर पार्टनर्स एवं हमारी आपूर्तिकर्ता श्रृंखला का उनके अपार सहयोग एवं होंडा ब्रांड में विश्वास के लिये शुक्रिया अदा करना चाहूंगा।
होंडा कार्स इंडिया ने भारत में 1.5 मिलियन खुशहाल ग्राहकों तक बनाई पहुंच
344