नई दिल्ली। भारतीय दोपहिया उद्योग में इतिहास रचते हुए होंडा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने आज ऐलान किया है कि इसने 40 मिलियन दोपहिया वाहनों की बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है। होंडा भारत का एकमात्र दोपहिया ब्राण्ड है जिसने मात्र 18 सालों की सबसे कम अवधि में 40 मिलियन युनिट्स की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
होंडा ने जीता 40 मिलियन उपभोक्ताओं का भरोसा: होंडा ने पहले 11 सालों में 10 मिलियन उपभोक्ताओं को भरोसा जीता। इससे तीन गुना गति से आगे बढ़ते हुए अगले 3 सालों में होंडा मे साथ 10 मिलियन नए उपभोक्ता जुड़ गए। 14 सालों में पहले 20 मिलियन उपभोक्ताओं ने होंडा के दोपहिया वाहन खरीदे। होंडा ने दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में भारत के विकास का नेतृत्व किया और मात्र 4 सालों में 20 मिलियन नए उपभोक्ता होंडा के साथ जुड़ गए। 40 मिलियन वें दोपहिया वाहन के रोल-आउट पर विचार प्रस्तुत करते हुए मिनोरू काटो, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ- होंडा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ”हमें खुशी है कि होंडा ब्राण्ड को इतने कम समय में 40 मिलियन उपभोक्ताओं का प्यार मिला है। अपनी शुरूआत से ही होंडा उच्च गुणवत्ता के आधुनिक उत्पादों के साथ लाखों उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रही है। यदविंदर सिंह गुलेरिया, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होंडा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ”होंडा 2 व्हीलर्स इण्डिया को गर्व है कि इसने 40 मिलियन दोपहिया राइडरों को उड़ान के लिए पंख दिए हैं।
