नई दिल्ली। होंडा ने भारत में अपनी कार ‘जैज’ का प्रिविलेज एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 7.36 लाख रुपये रखी गई है। होंडा जैज के रेग्युलर मॉडल्स से अगर इस नई कार की तुलना करें तो कंपनी ने इसमें फीचर्स के हिसाब से कई अपडेट किए हैं।
बाहरी फीचर्स के लिहाज से देखें तो होंडा जैज ने प्रिविलेन एडिशन मॉडल में रियर पार्किंग सेंसर्स भी दिए हैं। इसके साथ ही इसमें प्रिविलेज एडिशन एम्बलेम भी दिया गया है। यह नई कार ‘वी’ ग्रेड पर बेस्ड है और यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में अवेलेबल होगी।
इंटीरियर की बात करें तो होंडा जैज प्रिविलेज एडिशन में 17.7-CM इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें नैविगेशन भी है। कार के भीतर सीट कवर्स और फ्लोर मैट्स दिए गए हैं, जो कि सेम थीम पर बनाए गए हैं। होंडा जैज का यह नया एडिशन देशभर में होंडा के किसी भी शोरूम में बुक किया जा सकता है। इसकी डिलिवरी भी आगामी कुछ हफ्तों में शुरू हो सकती है। यह एक लिमिटेड एडिशन कार होगी।
होंडा जैज का प्रिविलेज एडिशन मॉडल भारत में लॉन्च
102
previous post