बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। अपनी मजबूत गति को जारी रखते हुए, विश्व के सबसे बड़े दुपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने सितंबर 2018 में 769,138 मोटरसाइकलों और स्कूटर की बिक्री की है – यह किसी भी एक महीने में कंपनी की सर्वोच्च बिक्री है।
कुल मिलाकर यह 5वां और वर्तमान वित्तीय वर्ष (2019) में तीसरा अवसर है, जब कंपनी ने एक महीने में सात लाख वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। ऐसा भी पहली बार हुआ है कि एक दुपहिया कंपनी ने मासिक बिक्री में 750,000 इकाइयों का आंकड़ा पार किया है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस वित्तीय वर्ष (अप्रैल-सितंबर 2018) के पहले छह महीनों में 4.2 मिलियन वाहनों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। अक्टूबर और नवंबर में त्योहारी सीजन को देखते हुए कंपनी को विश्वास है कि इस वर्ष इस अवधि में खुदरा बिक्री में एक और वैश्विक मापदंड स्थापित होगा। सितंबर महीने में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई प्रीमियम मोटरसाइकल एक्सट्रीम 200आर की बिक्री शुरू की थी। इसके साथ ही कंपनी ने एक्सट्रीम 200आर के लिये मल्टीमीडिया कैम्पेन लॉन्च किया था, जिसमें भारत के क्रिकेट कप्तान विराट कोहली टीवी, प्रिंट, आउटडोर और डिजिटल मंचों पर प्रचार करते नजर आए। हाल ही में बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) ने दुपहिया वाहनों के लिये पर्सनल एक्सीडेंट कवर में वृद्धि के संदर्भ में एक सर्कुलर जारी किया है, जिसके लागू होने पर ग्राहक का खर्च बढऩे की संभावना है।
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (एसआईएएम) ने आईआरडीए से इस मामले की समीक्षा के लिये कहा है और हमें आशा है कि परिणाम सकारात्मक होगा। दुपहिया उद्योग के दीर्घकालिक वृहद फंडामेंटल्स मजबूत बने रहेंगे और हमें अच्छे त्योहारी सीजन की उम्मीद है।