नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की पूरी रेंज के एक्स-शोरूम कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। यह मूल्यवृद्धि 3 अक्टूबर से प्रभावी होगी।
कंपनी ने कहा है कि उत्पादन लागत में वृद्धि होने से उसे यह कठोर फैसला लेना पड़ा है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि विभिन्न वस्तुओं की लागत बढऩे और मुद्रा के मूल्य में आई गिरावट के कारण कीमतों में बढ़ोतरी करना जरूरी हो गया है। बयान में आगे कहा गया है कि इस मूल्य वृद्धि से हीरो मोटोकॉर्प के वाहनों में 900 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी, जो विभिन्न मॉडल के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। हीरो मोटोकॉर्प वर्तमान में 40 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक की मोटरसाइकिलें और स्कूटर बेचती है।
