साप्ताहिक समीक्षा
नई दिल्ली। त्योहारी मांग बढऩे और केरल-कर्नाटक की मंडियों से माल कम आने से गत सप्ताह स्थानीय बाजार में गोला 2000 रुपए उछलकर कट्टïे में 13/14 हजार रुपए एवं गत्ता बॉक्स में 15500/17000 रुपए रुपए प्रति क्विँटल पर जा पहुंचा। माल की कमी और बढ़ती खपत को देखते हुए इसमें और तेजी की धारणा बनी हुई है। गोला बुरादा भी मजबूत रहा। आयात घटने और उठाव अच्छा होने से बादाम गुरबंदी 1000 रुपए की बढ़त लेकर 13000 रुपए प्रति 40 किलो पर पहुंच गया। बादाम गिरी कैलिफोर्निया भी मांग बेहतर होने से 5 रुपए बढक़र 680/685 रुपए प्रति किलो हो गयी। जबकि नए माल का आयात बढऩे से पिस्ता पेशावरी 25 रुपए घटकर 1500/1580 रुपए किलो रह गया। अब तक अफगानिस्तान से 200 टन से भी अधिक माल आ चुका है। नया हैराती पिस्ता भी जल्दी ही आने लगेगा। फसल बढिय़ा बताई जा रही है। एनएनएस
![](https://www.businessremedies.com/wp-content/uploads/2024/09/Digital-Marketing-Social-Media-and-Instagram-Post-1-2-1.png)