नई दिल्ली। ग्राहकी कमजोर होने के कारण हाल ही में 350/400 रुपए प्रति क्विंटल घट गये। भविष्य में इसमें और ज्यादा मंदे की संभावना नहीं है। बाजार ठहर कर पुन: बढ़ सकता है।
ऊंचे भाव पर गम मिलों की मांग सुस्त पडऩे से जोधपुर मंडी में एक सप्ताह के दौरान ग्वार के भाव 400 रुपए घटकर 3750/3800 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। उक्त अवधि के दौरान गंगा नगर मंडी में इसके भाव 300 रुपए घटकर 3550/3600 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। अहमदाबाद मंडी में भी बिकवाली बढऩेे से ग्वार के भाव 350/400 रुपए घटकर 3700/ 3750 रुपए प्रति क्ंिवटल रह गये। उक्त अवधि के दौरान ग्वार गम के भाव भी 600/700 रुपए घटकर 7950/ 8050 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। गत वर्ष इन दिनों जोधपुर मंडी में ग्वार के भाव 3400/3500 रुपए प्रति क्विंटल थे। पिछले दिनों पश्चिमी राजस्थान में वर्षा होने के कारण ग्वार की फसल को लाभ होने की संभावना बढ़ गयी है। दूसरी ओर ऊंचे भाव पर मुनाफा वसूली के कारण भी बाजार में मंदे का रूख रहा। ग्वार का उत्पादन मुख्यत: राजस्थान, गुजरात व हरियाणा में होता है। देश के कुल उत्पादन का 70 प्रतिशत अकेले राजस्थान में होता है। एनएनएस
ग्राहकी कमजोर होने से ग्वार में आई मंदी
186
previous post