Saturday, January 18, 2025 |
Home » ग्वार गम में दो हजार रुपए तक की आ सकती है तेजी

ग्वार गम में दो हजार रुपए तक की आ सकती है तेजी

by admin@bremedies
0 comments

नई दिल्ली। (एनएनएस) औद्योगिक मांग बढऩे से एक माह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 1600 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गये तथा भविष्य में 2000 रुपए की और तेजी आ सकती है।
औद्योगिक व निर्यात मांग सुधरने से एक माह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 1600 रुपए बढ़कर 8500/8600 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। उक्त अवधि के दौरान ग्वार की कीमतें बिकवाली कमजोर होने से ग्वार के भाव 600 रुपए बढ़कर 4100/4200 रुपए प्रति क्विंटल हो गये। अहमदाबाद मंडी में भी बिकवाली घटने से ग्वार गम के भाव 1600/1700 रुपए बढ़कर 8500/8600 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। बिजाई कमजोर होने तथा पिछले दिनों भारी वर्षा व बाढ़ के कारण गुजरात में ग्वार की फसल नुकशान होने की खबर है। सटोरिया लिवाली बढऩे से एनसीडीएक्स में ग्वार गम अक्टूबर डिलीवरी में भारी उछाल देखने को मिला। अंतर्राष्टï्रीय बाजार में उक्त अवधि के दौरान कू्रड ऑयल की कीमतों में मामूल उतार चढ़ाव बना रहा। ग्वार गम का निर्यात मुख्यत: रूस, चीन, जर्मन, कानाडा, इटली, न्यूजीलैंड, थाईलैंड, इंडोनेशिया, यूनाइटेड स्टेट, ब्राजील, मलेशिया, मैक्सको इत्यादि देशों को होता है। एपिडा के अनुसार अप्रैल-जून 2017-18 के दौरान ग्वार गम का निर्यात 145775 टन के लगभग हुआ। जिसका मूल्य 1176 करोड़ के लगभग था। जबकि गत वर्ष सामान अवधि में 77175 टन के लगभग हुआ था। निर्यात मांग बढऩे के साथ-साथ इस वर्ष बिजाई कमजोर होने के कारण देश में ग्वार का उत्पादन काफी घटने की संभावना है। जिसके कारण ग्वार की कीमतों तेजी का रूख बना रहेगा।(एनएनएस)



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH