श्यामन/एजेंसी- भारत तेजी से दुनिया की सबसे मुक्त अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स व्यापार परिषद में अपने संबोधन में यह बात कही उन्होंने कहा कि वैश्विक मानकों पर भारत की स्थिति सुधरी है और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के रूप में अब तक का सबसे बड़ा सुधार लागू किया गया है जिससे देश एक एकीकृत बाजार बन सका है।
मोदी ने कहा कि भुगतान और लेनदेन में डिजिटल तौर-तरीकों को प्रोत्साहन, स्टार्टअप्स को कारोबार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन और स्थानीय विनिर्माण को बढ़ावा देने से देश का आर्थिक परिदृश्य बदल रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज तेजी से दुनिया की सबसे मुक्त अर्थव्यवस्था बन रहा है। विदेशी निवेश प्रवाह अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर है। इसमें 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2016-17 में विदेशी कोषों का निवेश 60.08 अरब डॉलर या 3,86,885 करोड़ रुपये रहा। मोदी ने कहा कि भारत विश्व बैंक के कारोबार सुगमता सूचकांक में आगे बढ़ा है। इसी तरह वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता में पिछले दो साल में हम 32 स्थान आगे आए हैं।
जीएसटी का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सिर्फ एक झटके में 1.3 अरब लोगों का एकीकृत बाजार बना दिया गया है। जीएसटी देश में एक जुलाई से लागू हुआ है। जीएसटी से आर्थिक गतिविधियों को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है क्योंकि वस्तुओं और सेवाओं में समान दरों में कारोबार करना आसान होगा। इससे वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही भी सुगमता से हो सकेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने डिजिटल इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया और मेक इन इंडिया कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि इनसे देश का आर्थिक परिदृश्य बदल रहा है। उन्होंने कहा कि इससे भारत को ज्ञान आधारित, कौशल और प्रौद्योगिकी आधारित अर्थव्यवस्था में बदलने में मदद मिल रही है।
मोदी ने इस बात पर खुशी जताई कि ब्रिक्स व्यापार परिषद व्यापार और निवेश सुगमता की प्राथमिकताओं के साथ तालमेल बैठा रही है, कौशल विकास, बुनियादी ढांचा विकास, लघु एवं मझोले उपक्रमों के विकास, ई-कामर्स तथा डिजिटल अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन दे रही है। ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने कहा कि आपके साथ विचार विमर्श में कई बेहतर सुझाव सामने आए हैं। प्रधानमंत्री ने ब्रिक्स रेटिंग एजेंसी, ऊर्जा सहयोग, हरित वित्त और डिजिटल अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में परिषद के कार्यों की सराहना की।
भारत तेजी से मुक्त अर्थव्यवस्था बनने की ओर, जीएसटी सबसे बड़ा सुधार : मोदी
168