नई दिल्ली। आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला का कहना है कि देश के फाइनेंशियल मार्केट में ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं हैं। आदित्य बिड़ला कैपिटल की शानदार लिस्टिंग पर सीएनबीसी-आवाज़ के एक्जिक्यूटिव एडिटर अनिल सिंघवी से हिंदी में बात करते हुए कुमार मंगलम ने कहा कि आदित्य बिड़ला कैपिटल के लिए आगे बहुत अच्छी ग्रोथ नजर आ रही है और कंपनी इंडस्ट्री की ग्रोथ से भी आगे निकल कर दिखाएगी। आपको बता दें कि ये कुमार मंगलम का किसी भी टीवी चैनल को पहला हिंदी इंटरव्यू है।
आगे आदित्य बिड़ला कैपिटल की ग्रोथ पर कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि कंपनी इंडस्ट्री की ग्रोथ से आगे चलेगी। उन्होंने बताया कि एनबीएफसी और हाउसिंग सेक्टर में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। साथ ही हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस में ज्यादा ग्रोथ हुई है। कुमार मंगलम बिड़ला के मुताबिक भारत में फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स कम हैं, ऐसे में भारत में फाइनेंशियल सेक्टर में कई संभावनाएं हैं। कुमार मंगलम बिड़ला का कहना है कि कंपनी की फाइनेंशियल सेक्टर में मजबूत पकड़ है और आगे हर वर्टिकल में ग्रोथ बढ़ाने की कोशिश होगी। उनके मुताबिक म्युचुअल फंड और इक्विटी में जागरुकता बढऩे से फायदा मिला है। इसके अलावा फाइनेंशियल सेक्टर में ग्रोथ की संभावनाएं ज्यादा हैं। कुमार मंगलम बिड़ला ने बताया कि रीस्ट्रक्चरिंग से ग्रासिम और आदित्य बिड़ला कैपिटल का मार्केट कैप बढ़ा है।
1 साल में 60,000 करोड़ रुपये की वैल्यू क्रिएशन हुई है। हालांकि कुमार मंगलम बिड़ला ने फिलहाल आदित्य बिड़ला कैपिटल के किसी वर्टिकल की अलग से लिस्टिंग करने से इंकार किया है और कहा कि मौजूदा बिजनेस में मार्केट शेयर बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।
