Friday, April 18, 2025 |
Home » सरकार ने केंद्रीय लोक उपक्रमों के ईटीएफ से 17,000 करोड़ रुपये जुटाए

सरकार ने केंद्रीय लोक उपक्रमों के ईटीएफ से 17,000 करोड़ रुपये जुटाए

by Business Remedies
0 comments

नई दिल्ली। सरकार ने सीपीएसई ईटीएफ की अनुवर्ती सार्वजनिक पेशकश (एफएफओ) के जरिए 17,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए। घरेलू स्तर पर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के जरिए यह अब तक जुटायी गयी सबसे बड़ी राशि है। सीपीएसई ईटीएफ के लिए जारी एफएफओ शुक्रवार को समाप्त हुआ।

इसके लिये 20,000 करोड़ रुपये का अभिदान मिला जबकि निर्गम का कुल आकार 14,000 करोड़ रुपये था। सरकार ने 27 नवंबर को केंद्रीय लोक उपक्रमों के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड की चौथी किस्त जारी की थी। एफएफओ खुलने के पहले दिन बड़े निवेशकों ने उनके लिए आरक्षित शेयरों के मुकाबले 5.5 गुणा अधिक निर्गम के लिए बोली लगायी है।

उन्होंने 13,300 करोड़ रुपये मूल्य की बोली लगायी। जानकारी के अनुसार “करीब 20,000 करोड़ रुपये का अभिदान प्राप्त हुआ है। हम सीपीएसई ईटीएफ एफएफओ से प्राप्त 17,000 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक अपने पास बनाये रखेंगे। पहले 8,000 करोड़ रुपये का निर्गम जारी किया गया था। इसके अलावा इसमें अधिक अभिदान आने पर 6,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बोली स्वीकार करने का विकल्प (ग्रीन शू विकल्प) भी रखा गया। निर्गम का कुल आकार 14,000 करोड़ रुपये था। सीपीएसई ईटीएफ में 11 सरकारी कंपनियों के शेयर शामिल हैं। इन कंपनियों में ओएनजीसी, कोल इंडिया, आईओसी, आयल इंडिया, पीएफसी, आरईसी, भारत इलेक्ट्रानिक्स शामिल हैं। ईटीएफ में नई कंपनियां एनटीपीसी, एसजेवीएन, एनएलसी तथा एनबीसीसी हैं।



You may also like

Leave a Comment

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH