नई दिल्ली/एजेंसी। कुछ नया करने वाले छात्रों को सरकार हर महीने 75,000 रुपये की स्कॉलरशिप देने की योजना बना रही है। प्रस्तावित प्रधानमंत्री स्कॉलरशिप स्कीम के तहत यह सहायता देने का मकसद शोध और इनोवेशन को बढ़ावा देना है। इस स्कीम की घोषणा मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की। श्री श्री यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में जावड़ेकर ने कहा कि सरकार 20,000 करोड़ रुपये की लागत से देश में बेहतर रिसर्च इन्फ्रास्ट्रक्चर बना रही है। जावडेकर ने कहा कि भारत इनोवेशन में पीछे है। इस चुनौती को अपनी मजबूती बनाइये। जावडेकर ने यह भी कहा कि उनका मंत्रालय यूनिवर्सिटियों पर यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन (यूजीसी) और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के नियंत्रण को कम करने की दिशा में भी काम कर रहा है। सरकार का इरादा उच्च शैक्षणिक संस्थानों को ज्यादा से ज्यादा स्वायत्ता देना है ताकि इन संस्थानों को बेहतर शिक्षा और शोध के लिए ज्यादा आजादी मिले।
1000 बेस्ट माइंड्स को 75,000 रुपये की स्कॉलरशिप देगी सरकार
130
previous post