139
पाली/निस। राज्य सरकार ने आपदा राहत के तहत कार्य प्रारम्भ करते हुए पाली, जालोर, सिरोही और बाड़मेर जिले के करीब तीन लाख किसानो के 1310 करोड ̧ रुपए के शॉर्ट टर्म लोन को मीडियम टर्म लोन मे बदलने का फैसला किया है। इसके लिए राज्य सरकार 197 करोड की अतिरिक्त राशि व्यय करेगी। मुक्यमंत्री वसुन्धरा राजे के आवास पर हुई अधिकारियो की बैठक मे यह निर्णय किए गए। वही बाढ ̧ प्रभावित क्षेत्रों मे 150 मेडिकल टीम व बिजली व्यवस्था को सुचारू करने के लिए 180 अभियंता एव 2175 तकनीकी स्टाफ तैनात किया गया है।